नोएडा में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास कराने के नाम पर भारी वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ ड्राइविंग स्कूल 5,000 से 10,000 रुपये तक लेकर उम्मीदवारों को टेस्ट में पास कराते हैं। इस मामले की शिकायत ट्विटर पर की गई है और सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया गया है। शिकायत विशेष रूप से वाईबी बिल्डर्स नाम के ड्राइविंग स्कूल पर है, जिस पर बिना पैसे लिए ट्रेनिंग और टेस्ट में पास न कराने का आरोप है।
शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह, जो नोएडा सेक्टर 78 के निवासी हैं, ने बताया कि उनका पुराना लाइसेंस (जो पंजाब से बना था) एक्सपायर हो गया था। नया लाइसेंस बनवाने के लिए उन्होंने नोएडा में आवेदन किया और फीस भरने के बाद टेस्ट के लिए दादरी भेजा गया। उनके अनुसार, टेस्ट के नियम इतने कठिन बना दिए गए थे कि सामान्य उम्मीदवार पास ही नहीं हो पाते। साथ ही, परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों पर भी इस पूरे खेल को संरक्षण देने के आरोप लगाए गए हैं।
हरप्रीत का दावा है कि रिश्वत देने वालों को आसानी से पास कर दिया गया, जबकि उन्हें फेल कर दिया गया। अब उन्हें फिर से आवेदन कर टेस्ट देना होगा।
सूत्र बताते हैं कि यह सेंटर लंबे समय से इसी तरह की गड़बड़ियां कर रहा है। इस पर एआरटीओ नोएडा नंद कुमार ने बताया कि शिकायत डीएम ऑफिस से प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि ड्राइविंग टेस्ट का समय बहुत कम होने की समस्या को शासन को रिपोर्ट किया गया है। यदि वसूली के आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।