नोएडा में बकाएदारों पर परिवहन विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। गौतमबुद्ध नगर जिले में अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक के सात महीनों में विभाग ने 3.99 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें से अब तक 2.25 करोड़ रुपये वसूल किए जा चुके हैं।
अब विभाग शेष बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उन पर एक्शन तेज करने की तैयारी में है। पिछले सात महीनों में हुई कुल वसूली में अकेले अक्टूबर महीने में 23 लाख 17 हजार रुपये की वसूली शामिल है।
जिले में पंजीकृत वाहनों से 1.61 करोड़ रुपये वसूले गए, जबकि अन्य जिलों व राज्यों के वाहनों से 64.34 लाख रुपये वसूली हुई। जिन वाहन मालिकों ने टैक्स, फिटनेस, परमिट शुल्क या अन्य देनदारियां जमा नहीं कीं, उन्हें पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
अधिकारियों के अनुसार, बकाया वसूली की समीक्षा लगातार की जा रही है और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालान, वाहन जब्ती जैसी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
विभाग नवंबर और दिसंबर में वसूली अभियान को और तेज करने की तैयारी में है। अक्टूबर महीने में ही 50 हजार से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं।