• Thu. Nov 20th, 2025

नोएडा में बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 4 करोड़ से अधिक कीमत का अवैध गांजा नष्ट किया, 149 केसों में 843 किलो नशा हुआ था जब्त

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को करीब 4.29 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थों का निस्तारण किया। विभिन्न थानों में दर्ज 149 मामलों में पकड़े गए 843 किलो से अधिक गांजा समेत कई प्रकार के नशीले पदार्थों को अधिकृत एजेंसी की निगरानी में नष्ट किया गया।

डीसीपी नारकोटिक्स शैव्या गोयल ने बताया कि NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों से जुड़े जब्त नशीले पदार्थों को नियमों के अनुरूप नष्ट करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अलग-अलग थानों में जमा रखे मादक पदार्थों को निपटाया गया। इस प्रक्रिया में एसीपी अपराध उमेश यादव और एसीपी लाइंस राकेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

नष्ट किए गए कुल 846.3091 किलोग्राम पदार्थों में शामिल थे—

842.866 किलो गांजा (लगभग ₹4,21,43,300 मूल्य)

510 ग्राम डोडा (करीब ₹7,650)

2.925 किलो चरस (लगभग ₹7,31,250)

8.27 मिली एमडीएमए (करीब ₹8,270)

100 गोलियां डायजापाम (लगभग ₹40,000)

यह माल गौतमबुद्ध नगर के 7 थानों में दर्ज 149 अलग-अलग मामलों से संबंधित था। विभिन्न थानों से इतने वजन का नशीला पदार्थ जब्त कर नष्ट कराया गया, जिसमें सेक्टर-58 थाने के एक मामले से 761 किलो गांजा सबसे बड़ा जब्त माल था।

पुलिस के अनुसार, नष्ट किए गए सभी मादक पदार्थों की कुल अनुमानित कीमत 4 करोड़ 29 लाख 30 हजार 470 रुपये है। कमिश्नरेट पुलिस ने कहा कि आगे भी नशे के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त किया जा सके।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *