• Thu. Nov 27th, 2025

नोएडा: 37 लाख रुपये के बकाया पर हिमालया प्राइड की आठ घंटे रुकी बिजली, बिल्डर पर कार्रवाई की मांग तेज

ग्रेटर नोएडा। बिजली बिल का भुगतान न होने पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCIL) ने हिमालया प्राइड सोसायटी की सप्लाई बंद कर दी। करीब आठ घंटे तक बिजली कटने से सोसायटी के अधिकतर निवासी परेशान रहे और दिनभर बैकअप पर ही बिजली की जरूरत पूरी करनी पड़ी। बकाया रकम जमा होते ही शाम छह बजे सप्लाई फिर से बहाल कर दी गई।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इस सोसायटी में करीब 1120 परिवार रहते हैं। निवासियों की ओर से बिल समय पर चुकाने के बावजूद बिल्डर पर भुगतान नहीं करने का आरोप लगा है। सोसायटी निवासी और पूर्व सांसद नरेश नौटियाल ने जिलाधिकारी को शिकायत देकर बिल्डर पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिजली और पानी का पैसा नियमित रूप से निवासियों से लिया जाता है, लेकिन प्राधिकरण और एनपीसीएल तक यह राशि नहीं पहुंचती।

एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा के अनुसार, सोसायटी की ओर से लगातार नोटिस दिए जाने के बावजूद 37 लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया था, जिसके चलते सप्लाई काटने का फैसला लिया गया। बिल क्लियर होने पर ही आपूर्ति बहाल की गई।

नरेश नौटियाल का आरोप है कि बिल्डर पिछले सात वर्षों से तिमाही ऑडिट रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं कर रहा है। पहले भी बिल्डर ने करीब 400 फ्लैटों की बिजली एक साथ काट दी थी। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच, सात साल की ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक कराने और एनपीसीएल का बकाया तुरंत भुगतान करवाने की मांग की है। साथ ही बिजली समस्या का स्थायी समाधान भी मांगा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *