शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के विक्रम एन्कलेव निवासी चंदन सिंह के खाते से साइबर ठगों ने 59 हजार रुपये निकाल लिए। रकम तब कटी जब उन्होंने 812 रुपये का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड से ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया। मामला 18 सितंबर 2025 का है। पुलिस ने ढाई महीने बाद 29 नवंबर की रात प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि 18 सितंबर को वह क्षेत्र में ही स्थित शॉपिंग मॉल में खरीददारी करने गए थे। 812 रुपये का उन्होंने कुछ सामान खरीदा था। इसके भुगतान के लिए उन्होंने डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान की प्रक्रिया शुरू की। जब डेबिट कार्ड की जानकारी डालते ही उनके खाते से 59 हजार रुपये कट गए। इसकी शिकायत उन्होंने ऑनालाइन साइबर अपराध पोर्टल पर की। यहां से शिकायत थाने तक पहुंचने में ढाई महीना लग गया। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रकम जिस खाते में ट्रांसफर हुई है उसकी जानकारी निकाली जा रही है। बैंक से भी पत्राचार किया गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी