महाराष्ट्र के जालना जिले से नौ दिनों से लापता दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। स्कूल जाने का बहाना बनाकर घर से निकलीं इन लड़कियों ने रास्ते में कपड़े बदल लिए और घूमने के इरादे से नेपाल जाने का फैसला किया। नेपाल से लौटने के बाद वे मुंबई में रहने की योजना बना रही थीं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से ठाणे जिले के कलवा इलाके से दोनों को सुरक्षित ढूंढ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, बदनापुर थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय छात्रा और मांजरगांव की 15 वर्षीय छात्रा 1 दिसंबर की सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। शाम तक घर न लौटने और सहेलियों से पूछताछ में भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बदनापुर पुलिस ने नाबालिगों को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। एक टीम बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल भेजी गई, जबकि दूसरी टीम ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए लड़कियों की लोकेशन ट्रेस की। जांच में सामने आया कि दोनों नेपाल पहुंच चुकी थीं, जिसके बाद एक टीम को नेपाल रवाना किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि लड़कियां नेपाल से लौटकर मुंबई की ओर आ गई हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस को अलर्ट किया गया और ठाणे के कलवा क्षेत्र से दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे घर से निकलते समय अपने मोबाइल सिम कार्ड फेंक आई थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला था कि बिना पासपोर्ट नेपाल जाया जा सकता है, इसलिए घूमने के शौक में वे वहां चली गईं। नेपाल से लौटते वक्त जयनगर स्टेशन पर उनकी मुलाकात आदित्य झा नाम के युवक से हुई, जिसने उन्हें वाई-फाई उपलब्ध कराया और मुंबई में कमरा दिलाने में मदद का भरोसा दिया। हालांकि, पुलिस की तेजी से कार्रवाई के चलते लड़कियां किसी अनहोनी का शिकार होने से पहले ही मिल गईं।
यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन बदनापुर पुलिस की सतर्कता, तकनीकी निगरानी और महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, नेपाल व मुंबई पुलिस के आपसी समन्वय का नतीजा रहा। लड़कियों के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। जालना के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने बताया कि समय पर की गई संयुक्त कार्रवाई से दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चियों को घूमने का शौक था, इसी कारण वे अकेले निकल गई थीं, और मामले की जांच सभी पहलुओं से जारी है।