• Sun. Jan 11th, 2026

मुंबई में रेलवे का पहला डिजिटल लाउंज शुरू, स्टेशन पर ही कर सकेंगे ऑफिस-कॉलेज का काम, जानिए खासियतें

मुंबई: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों और प्रोफेशनल्स की सुविधा के लिए अपने पहले डिजिटल लाउंज की शुरुआत कर दी है। यह आधुनिक लाउंज मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर खोला गया है, जहां यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए आराम से ऑफिस, कॉलेज या ऑनलाइन काम निपटा सकते हैं। करीब 1712 वर्ग फीट में फैला यह लाउंज एयरपोर्ट-स्टाइल डिजाइन पर तैयार किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से अगले पांच साल में नॉन-फेयर रेवेन्यू के तहत लगभग 3.20 करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है। इस पहल का उद्देश्य बिजनेस ट्रैवलर्स, प्रोफेशनल्स और रिमोट वर्क करने वालों को स्टेशन परिसर के भीतर ही सुरक्षित, आरामदायक और टेक-फ्रेंडली कार्य वातावरण उपलब्ध कराना है। यह भारतीय रेलवे का पहला डिजिटल लाउंज है।

डिजिटल लाउंज और को-वर्किंग स्पेस की प्रमुख सुविधाएं

हाई-स्पीड Wi-Fi और पर्याप्त चार्जिंग पॉइंट

कुर्सी, टेबल और सोफे के साथ आरामदायक बैठने की व्यवस्था

निजी बातचीत और मीटिंग के लिए अलग कॉन्फ्रेंस रूम

मीटिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए फ्लेक्सिबल स्पेस

सेल्फ-सर्विस हल्के रिफ्रेशमेंट और नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स

व्यक्तिगत काम के लिए मॉड्यूलर वर्कस्टेशन

अपग्रेडेड टॉयलेट और वॉशरूम सुविधाएं

यात्रियों के साथ-साथ बाहरी लोग भी उठा सकेंगे फायदा

अधिकारियों के अनुसार यह लाउंज सिर्फ ट्रेन यात्रियों तक सीमित नहीं रहेगा। वर्क फ्रॉम होम करने वाले प्रोफेशनल्स, फ्रीलांसर और कॉलेज स्टूडेंट्स भी यहां आकर काम कर सकेंगे। मुंबई में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो घर पर अनुकूल माहौल न मिलने के कारण होटल या कैफे में काम करते हैं। ऐसे में पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि डिजिटल लाउंज उनके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।

अब तक रेलवे स्टेशनों पर वेटिंग रूम और एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा थी, जहां यात्री आराम तो कर सकते थे, लेकिन काम के लिए अनुकूल माहौल नहीं मिलता था। डिजिटल लाउंज के जरिए पश्चिम रेलवे का मुंबई डिवीजन हर साल करीब 50 लाख रुपये का राजस्व अर्जित करेगा।

इस लाउंज का संचालन प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी ब्रांड टेन 11 हॉस्पिटैलिटी के INEJ लाउंज द्वारा किया जाएगा, जिससे रेलवे इकोसिस्टम में प्रोफेशनल हॉस्पिटैलिटी और आधुनिक सर्विस स्टैंडर्ड को बढ़ावा मिलेगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *