• Sun. Jan 11th, 2026

गुरुग्राम: बिजली निगम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से हर उस घर को जोड़ने की कवायद में जुटा

बिजली निगम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से हर उस घर को जोड़ने की कवायद में जुटा है। बिजली के विभिन्न सबडिविजन के अधिकारी इसको लेकर गांवों में शिविर लगाकर लोगों को समझाने में जुटे हैं कि वे घरों के छत पर सोलर पैनल लगवाएं। इसके तहत मिलने वाली सब्सिडी व अन्य सुविधाओं के बारे में इन शिविरों में बताया जा रहा है।
डीएचबीवीएन ने अभी तक इस योजना के तहत 21,013 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दे दिया है। इसमें गुरुग्राम सर्किल वन में 1,646 और सर्किल टू में 990 कनेक्शन शामिल हैं। विभिन्न सबडिविजन के अधिकारियों को इसके लिए सघन अभियान के निर्देश हैं। पालम विहार सबडिविजन के एसडीओ विक्रम सिंह परमार ने बताया कि सबडिविजन में 500 घरों में सोलर प्लांट का लक्ष्य रखा है। अभी तक 125 घरों में इसकी स्वीकृति हो गई।

बादशाहपुर सबडिविजन के एसडीओ सुनील सैनी ने बताया कि लगातार गांवों में इस योजना को लेकर जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। यह योजना रिहायशी सोसाइटियों के लिए भी है लेकिन पुराने ढांचे में छतों पर जगह के अभाव, पुराने बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर और बिल्डरों की ओर से अपनाए गए सिस्टम के कारण सोसाइटियों में इसकी प्रगति धीमी है। कुछ सोसाइटियों के लोग इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं।

ये सोसाइटियां है सौर उर्जा उत्पादन में नजीर
डीएलएफ फेज-पांच स्थित वेलिंगटन एस्टेट व सेक्टर-56 स्थित देविंदर विहार सोसाइटी ने सोलर प्लांट लगाकर अपने यहां के काॅमन एरिया की बिजली का लगभग हिस्सा हरित उर्जा से बना रहे हैं। वेलिंगटन एस्टेट के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विनीत बग्गा बताते हैं कि सोसाइटी के कॉमन एरिया के खपत का करीब 70 प्रतिशत बिजली रूफ टॉप सोलर पैनल से बनाई जा रही है। 555 परिवारों की इस सोसाइटी में करीब 33 लाख रुपये सालाना बिजली बिल की बचत हो रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *