बात नहीं बनी तो बाहर निकलकर शोर मचाया। पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की, बाद में मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के दौरान अचानक एलपीजी सिलिंडर फटने से तीन दमकलकर्मी झुलस गए। तीनों दमकलकर्मी विशाल, संदीप और नरेश को जख्मी हालत में नजदीकी पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों का इलाज जारी है। एलपीजी सिलिंडर फटने से पड़ोस के तीन फ्लैट को भी क्षति पहुंची है। मंडावली थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। आग की वजहों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
दमकल विभाग के मुताबिक, हादसा मंडावली गली नंबर-1 स्थित मकान नंबर-419 में हुआ। यहां चौथी मंजिल पर कमलभान सिंह परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी विजय लक्ष्मी के अलावा 24 साल का बेटा आदित्य सिंह है। बेटा एक एमएनसी में वर्क फ्रॉम होम काम करता है। विजय लक्ष्मी पति के साथ खाटू-श्याम दर्शन के लिए गई हुई थीं। रविवार सुबह पांच बजे तक उसने काम किया। बाद में रूम हीटर चलाकर सो गया। दोपहर करीब पौने एक बजे आंख खुली तो देखा कि रूम हीटर के पास बेड में आग लगी थी। घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों का कहना है कि एसी का कंप्रेसर भी फट गया। किसी तरह 4.15 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है

