औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में खुले में कूड़ा फेंकने वाली कंपनियों के खिलाफ अब ठोस कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने इस मामले में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन को चेतावनी पत्र जारी किया है। एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने कहा कि खुले में कचरा फेंकने और उसे जलाने से इलाके में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर मानेसर नगर निगम, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के बैठक हुई। बैठक में तय हुआ की किसी भी कंपनी द्वारा खुले में कूड़ा फेंकते हुए पकड़े जाने वालों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।