अफसरों ने बताया कि 176228 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर जमा किया है, लेकिन 2003 की मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। अब इन मतदाताओं को नोटिस जारी कर साक्ष्य उपलब्ध कराने को बोला जाएगा। हालांकि इस संबंध में अफसर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। अफसरों का कहना है कि आयोग से दिशा-निर्देश आने के बाद नोटिस जारी होंगे। 35 स्थानों पर होगी नोटिस की सुनवाई
जिला प्रशासन ने एसआईआर के बाद मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर नोटिस भेजने का काम भी शुरू कर दिया है। 1.76 लाख मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। कुल 35 जगहों पर सुनवाई होगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि नोएडा में सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 का राजकीय इंटर कॉलेज, सेक्टर-94 कमांड कंट्रोल सेंटर, सेक्टर-119 का द मिलेनियम स्कूल, भंगेल बेगमपुर का कन्या इंटर कॉलेज, सेक्टर-19 का सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, सेक्टर-121 का श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गढ़ी चौखंडी, सेक्टर-39 का राजकीय डिग्री कॉलेज, सेक्टर-92 का पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-44 का महामाया बालिका इंटर कॉलेज, सेक्टर-87 का प्राथमिक विद्यालय नया गांव और सेक्टर-62 का कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर में नोटिस की सुनवाई होंगी। दादरी में ग्रेनो वेस्ट के गौड़ इंटरनेशनल स्कूल व एसकेएस वर्ल्ड स्कूल, प्राथमिक विद्यालय चिपियाना बुजुर्ग, जूनियरन हाईस्कूल बिसरख जलालपुर, परसंदी देवी जूनियर हाईस्कूल छपरौला, केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी, मिहिर भोज डिग्री कॉलेज दादरी, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, वत्सराज स्वतंत्र भारत इंटर काॅलेज कलौंदा, प्राथमिक विद्यालय कोट आदि जगहों पर सुनवाई होगी।

