• Sat. Jan 17th, 2026

नोएडा: एसआईआर के बाद मतदाता सूची जारी, 4.47 लाख का नाम कटा

जिला प्रशासन ने एसआईआर के बाद मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर नोटिस भेजने का काम भी शुरू कर दिया है। 1.76 लाख मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। कुल 35 जगहों पर सुनवाई होगी।

जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मंगलवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का ड्रॉफ्ट जारी कर दिया है। मतदाता सूची से 4.47 लाख मतदाताओं का नाम काट दिया गया है। अब तीनों विधानसभा क्षेत्र में 14.18 लाख मतदाता बचे हैं। सूची जारी करने के साथ ही प्रशासन ने नाम जोड़ने और कटवाने के दावे व आपत्तियां मांगी हैं। जिले के लोग 21 जनवरी तक आपत्ति व दावे प्रस्तुत कर सकते हैं। 7 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

चार नवंबर से 26 दिसंबर के बीच जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चला था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंगलवार को प्रशासन ने मतदाता सूची का ड्रॉफ्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को सभी बूथों पर बीएलओ एसआईआर के बाद तैयार मतदाता सूची के साथ बैठे।

साथ ही उनके पास लापता मतदाताओं की सूची भी रही। अफसरों ने बताया कि एसआईआर में 4.47 लाख मतदाता नहीं मिले हैं। इनमें मृतक, जिला छोडने वाले व अन्य शामिल हैं। उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। अब मतदाता सूची में 14.18 लाख मतदाता बचे हैं। मतदाता सूची पर जिले के लोगों से आपत्तियां व दावे मांगे गए हैं। 21 जनवरी के बीच लोग आपत्ति व दावे दर्ज करा सकते हैं। लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व कटवाने का भी आवेदन कर सकते हैं। 

1,76,228 मतदाताओं को जारी होगा नोटिस
अफसरों ने बताया कि 176228 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर जमा किया है, लेकिन 2003 की मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। अब इन मतदाताओं को नोटिस जारी कर साक्ष्य उपलब्ध कराने को बोला जाएगा। हालांकि इस संबंध में अफसर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। अफसरों का कहना है कि आयोग से दिशा-निर्देश आने के बाद नोटिस जारी होंगे।

35 स्थानों पर होगी नोटिस की सुनवाई
जिला प्रशासन ने एसआईआर के बाद मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर नोटिस भेजने का काम भी शुरू कर दिया है। 1.76 लाख मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। कुल 35 जगहों पर सुनवाई होगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि नोएडा में सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 का राजकीय इंटर कॉलेज, सेक्टर-94 कमांड कंट्रोल सेंटर, सेक्टर-119 का द मिलेनियम स्कूल, भंगेल बेगमपुर का कन्या इंटर कॉलेज, सेक्टर-19 का सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, सेक्टर-121 का श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गढ़ी चौखंडी, सेक्टर-39 का राजकीय डिग्री कॉलेज, सेक्टर-92 का पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-44 का महामाया बालिका इंटर कॉलेज, सेक्टर-87 का प्राथमिक विद्यालय नया गांव और सेक्टर-62 का कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर में नोटिस की सुनवाई होंगी।

दादरी में ग्रेनो वेस्ट के गौड़ इंटरनेशनल स्कूल व एसकेएस वर्ल्ड स्कूल, प्राथमिक विद्यालय चिपियाना बुजुर्ग, जूनियरन हाईस्कूल बिसरख जलालपुर, परसंदी देवी जूनियर हाईस्कूल छपरौला, केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी, मिहिर भोज डिग्री कॉलेज दादरी, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, वत्सराज स्वतंत्र भारत इंटर काॅलेज कलौंदा, प्राथमिक विद्यालय कोट आदि जगहों पर सुनवाई होगी। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *