ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा दो में गंदे पानी के विरोध में उतरे लोगों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया है। निवासियों का आरोप था कि गंदे पानी की सप्लाई के कारण 40 से अधिक लोग बीमार हो चुके है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाढ़ा की ओर से कैंप लगाया गया है। डॉक्टर की टीम मरीजों को देखकर उन्हें दवा उपलब्ध करा रही है।
निवासियों का आरोप है कि सीवर का गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है। इस कैंप में अब तक लगभग 35 लोगों ने अपनी जांच कराई है, जिनमें से 14 लोगों में पेट से जुड़ी समस्याओं की पुष्टि हुई है