इन अवैध कब्जों के कारण लगभग एक किमी सर्विस रोड का निर्माण प्रभावित होना था। जीएमडीए का ड्रेनेज, सीवर लाइन और ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट का काम रुका हुआ था। अतिक्रमण में सात मीट की दुकानें, लगभग 20 अस्थायी सब्जी की दुकानें, एक क्रेच, पांच अवैध ठेले, एक कबाड़ी की दुकान और अन्य अवैध ढांचे शामिल थे।
पहले डीटीपीई आरएस बाठ ने अतिक्रमण करने वालों को अवैध ढांचों को खुद हटाने की चेतावनी दी थी। चूंकि निर्देशों का पालन नहीं किया गया, इसलिए शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी अतिक्रमणों को हटा दिया गया। जीएमडीए की एनफोर्समेंट विंग ने सेक्टर-61/62 मास्टर डिवाइडिंग रोड के किनारे भी इसी तरह का अभियान चलाया। इस कार्रवाई के साथ ग्रीन बेल्ट और राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) का लगभग तीन किमी का हिस्सा खाली कराया गया।

