• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा: सड़क दुर्घटना में घायलों को कैशलेस इलाज की योजना

सड़क दुर्घटना में घायलों को कैशलेस इलाज की योजना को लेकर शुक्रवार को 84 अस्पताल संग ऑनलाइन बैठक हुई। इस योजना के तहत दुर्घटना में घायल लोगों को डेढ़ लाख रुपये तक निशुल्क इलाज मिलेगा। जिससे पीड़ितों को तुरंत इलाज मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके। पिछले वर्ष जनवरी से अक्तूबर तक सड़क दुर्घटना में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 431 मौत हुई। वहीं 815 लोग घायल हुए। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने व्यक्ति को भी राशि दी जाएगी। आयुष्मान योजना के प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कैशलेस उपचार योजना के तहत दुर्घटना में घायल लोगों को निशुल्क इलाज मिलेगा। इस योजना को लेकर ऑनलाइन बैठक की गई है। ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास है। इलाज की समीक्षा जिला प्रशासन करेगा, इसके बाद रकम अस्पताल को मिलेगी। ब्यूरो

बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण
नोएडा। संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर जनवरी के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम दिल्ली में होगा। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। ट्रेनिंग का उद्देश्य अधिकारियों को संक्रामक रोगों की पहचान, निगरानी, समय पर रिपोर्टिंग और प्रभावी रोकथाम के आधुनिक तरीकों की जानकारी देना है। डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि मौसमी बदलाव और बढ़ती आबादी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है। ट्रेनिंग के दौरान डेंगू, मलेरिया, डायरिया, टीबी और अन्य संक्रामक रोगों पर विशेष सत्र होंगे। साथ ही आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, फील्ड सर्विलांस और जनजागरूकता बढ़ाने की रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )