व्हाट्सएप पर आया यह एक छोटा-सा मैसेज बेहद भरोसेमंद लगा। सामने एक प्रोफेशनल दिखने वाला ग्रुप था—नाम स्टॉक मार्केट प्रॉफिट गाइड। ग्रुप में लोग लगातार मोटे मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे, करोड़ों कमाने के दावे किए जा रहे थे। सब कुछ इतना असली लग रहा था कि शक की कोई वजह ही नहीं दिखी। लेकिन यही एक मैसेज कुछ ही दिनों में 2.5 करोड़ रुपये की बड़ी ठगी में बदल गया। हैरानी की बात यह रही कि इस बार शिकार कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि पूर्व CBI जॉइंट डायरेक्टर और रिटायर्ड IPS अधिकारी वी. वी. लक्ष्मी नारायण की पत्नी उर्मिला बनीं। यानी कानून और जांच एजेंसियों से जुड़े परिवार को भी साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया। बताया जा रहा है कि महज 12 दिनों के भीतर, बिना किसी धमकी या दबाव के—सिर्फ लालच, भरोसे और फर्जी मुनाफे के वादों के जरिए—ठगों ने ₹2.5 करोड़ की रकम हड़प ली। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि हाई-प्रोफाइल और जागरूक लोग भी ऑनलाइन निवेश के नाम पर होने वाली साइबर ठगी से सुरक्षित नहीं हैं।
‘500% रिटर्न चाहिए?’—एक मैसेज और उड़ गए ₹2.5 करोड़, CBI अफसर की पत्नी भी ठगी का शिकार
व्हाट्सएप पर आया यह एक छोटा-सा मैसेज बेहद भरोसेमंद लगा। सामने एक प्रोफेशनल दिखने वाला ग्रुप था—नाम स्टॉक मार्केट प्रॉफिट गाइड। ग्रुप में लोग लगातार मोटे मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे, करोड़ों कमाने के दावे किए जा रहे थे। सब कुछ इतना असली लग रहा था कि शक की कोई वजह ही नहीं दिखी। लेकिन यही एक मैसेज कुछ ही दिनों में 2.5 करोड़ रुपये की बड़ी ठगी में बदल गया। हैरानी की बात यह रही कि इस बार शिकार कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि पूर्व CBI जॉइंट डायरेक्टर और रिटायर्ड IPS अधिकारी वी. वी. लक्ष्मी नारायण की पत्नी उर्मिला बनीं। यानी कानून और जांच एजेंसियों से जुड़े परिवार को भी साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया। बताया जा रहा है कि महज 12 दिनों के भीतर, बिना किसी धमकी या दबाव के—सिर्फ लालच, भरोसे और फर्जी मुनाफे के वादों के जरिए—ठगों ने ₹2.5 करोड़ की रकम हड़प ली। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि हाई-प्रोफाइल और जागरूक लोग भी ऑनलाइन निवेश के नाम पर होने वाली साइबर ठगी से सुरक्षित नहीं हैं।

