शिक्षा विभाग मेंं रिक्त चल रहे पदों पर तीन अधिकारियों की तैनाती हुई है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान अशोक प्रजापति ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय में तीन उप जिला शिक्षा अधिकारियों ने पदोन्नति उपरांत कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम के पद पर कार्यरत अधिकारी सुदेश राघव ने डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर(डीपीसी) गुरुग्राम के पद पर कार्यभार संभाला। इसी क्रम में दीप्ति बोकन और गीता आर्य ने भी उप जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।