• Sat. Jan 24th, 2026

युवराज मेहता मौत मामले में SIT की नोएडा अथॉरिटी में अहम बैठक, जांच के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारी

नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने मंगलवार को नोएडा अथॉरिटी के बोर्ड रूम में लंबी बैठक की। यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली। बैठक समाप्त होने के बाद SIT के सदस्य सेक्टर-150 स्थित घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए।
इस बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस कमिश्नर भी मौजूद रहे। SIT ने इस दौरान युवराज के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए। जांच की इस कार्रवाई के बाद नोएडा अथॉरिटी में हड़कंप का माहौल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल से जुड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। SIT ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद मौके पर कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात गुरुग्राम से नोएडा लौटते समय युवराज मेहता की कार टूटी हुई बाउंड्री वॉल को पार करते हुए पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी। घने कोहरे के कारण बाउंड्री वॉल नजर नहीं आई, जिससे यह हादसा हुआ। कार गिरने के बाद युवराज ने अपने पिता को फोन कर मदद के लिए बुलाया।
उनके पिता के पहुंचने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य राहत-बचाव टीमें भी मौके पर पहुंचीं। हालांकि, युवराज करीब दो घंटे तक कार की छत पर खड़े होकर मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन समय रहते उन्हें बाहर निकालने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। अंततः पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने तीन सदस्यीय SIT का गठन किया है। इस टीम में मेरठ के मंडलायुक्त, मेरठ जोन के एडीजी और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता शामिल हैं। SIT को पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)