कानपुर आईआईटी में पीएचडी के छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जो राजस्थान के चूरू का रहने वाला था, जिसकी पत्नी और एक बेटी भी आईआईटी परिसर में रहती हैं।
कानपुर आईआईटी में एक छात्र ने आत्महत्या करने के लिए छठी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अर्थ विज्ञान में पीएचडी कर रहा था। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि छात्र डिप्रेशन की बीमारी से ग्रसित था। जिसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही थी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है।
राजस्थान के चूरू का रहने वाला
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित आईआईटी में अर्थ साइंस से पीएचडी कर रहे रामस्वरूप ईश्वरम निवासी चुरु, राजस्थान आईआईटी की छठी मंजिल से कूद गया। जिसे साथियों ने प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। दोस्तों के अनुसार रामस्वरूप अपनी पत्नी मंजू और 3 साल की बेटी चारु के साथ कॉलेज परिसर में ही रहता था, जो एंजायटी की समस्या से पीड़ित था। जिससे वह तनाव में रहता था।