• Sun. Jan 25th, 2026

गुरुग्राम: साइबर ठगों को बैंक खाता बेचने वाला आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

साइबर अपराध थाना दक्षिण की पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाता बेचने वाला एक आरोपी 21 जनवरी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गत्ते का व्यापारी है और रुपयों के लालच में बैंक खाता बेच दिया था। साइबर पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण व बैंक ट्रांजैक्शन की जांच के बाद आरोपी को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरत (गुजरात) के राम चौक निवासी कुम्बनी परेशभाई ठाकरसी भाई के रूप में हुई है। पूछताछ व पुलिस की जांच में पता चला कि कुम्बनी परेशभाई ठाकरसी भाई गुजरात के सूरत में गत्ते का व्यापार करता है। मामले में ठगी की गई राशि में से 10 लाख रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपना बैंक खाता 50 हजार रुपये में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। उसके बैंक खाते का उपयोग 8 सितंबर 2025 को निवेश करके मुनाफा कमाने के नाम पर की गई साइबर ठगी की वारदात में किया गया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )