गाजियाबाद में एक बच्चा नाले में गिर गया। लोगों ने उसको बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
नोएडा सेक्टर-150 में बेसमेंट के गड्ढे में 16 जनवरी की रात डूबने से हुई इंजीनियर की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि गाजियाबाद मसूरी के गांव झुंडपुरा में 11 साल का आहिल खेलते हुए खुले नाले में गिर गया। हादसा बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। मौके से गुजर रहे एक बच्चे ने उसे नाले में गिरा देख आसपास में किसी बड़े व्यक्ति को बताया और फिर मौके पर लोगों ने आहिल को बाहर निकाला। देर रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
जाहिद अपने परिवार के साथ गांव झुंडपुरा में रहते हैं। उनके चार बेटे और एक बेटी है। बेटी सबसे छोटी है, जबकि भाइयों में आहिल तीसरे नंबर का है। बुधवार दोपहर खेलने के दौरान मस्जिद के पास अचानक पैर फिसलने से आहिल नाले में गिर गया। नाला दो फीट गहरा है। वहां से गुजर रहे एक बच्चे ने उसे नाले में गिरा देख पास में ही अन्य लोगों को बताया। इसके बाद मौके पर लोगों ने उसे बाहर निकाला। आहिल की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिलाधिकारी ने तय की डेडलाइन
जिलाधिकारी मांदड़ ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिले भर में ऐसे खतरनाक निर्माण स्थलों और गहरे बेसमेंट वाले एरिया को चिह्नित करने के लिए 25 जनवरी तक की मोहलत दी है। सभी को विस्तृत रिपोर्ट सौंपनी होगी। इतना ही नहीं रिपोर्ट सौंपने के बाद 30 जनवरी तक इन दुर्घटना संभावित स्थानों को सुरक्षित बनाने या गड्डों को खत्म करने के लिए पूरी कार्ययोजना भी देनी होगी। बिल्डरों की लापरवाही के कारण आम जनता की जान जोखिम में नहीं डाली जा सकती।
नाले होंगे सुरक्षित
इंदिरापुरम क्षेत्र में खुले नालों और जर्जर पुलियों को सुरक्षित बनाने की दिशा में नगर निगम ने कदम उठाया है। नालों से जुड़ी पुरानी और कमजोर पुलियों की मरम्मत और बड़े नालों को सुरक्षित करने के लिए टेंडर जारी किया गया है।