• Sat. Jan 24th, 2026

बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सनी देओल की फिल्म ने रचा इतिहास, पहले दिन ही ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साल 2026 की इस पहली बड़ी रिलीज़ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फिल्म को अधिकतर पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और इसमें दिखाया गया देशभक्ति व भावनाओं का मेल लोगों के दिलों को छू रहा है।

रिलीज़ से पहले ही ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म ने रिलीज़ से एक दिन पहले करीब 4 लाख टिकट बेच डाले थे, जो अगले 24 घंटों में दोगुने हो गए। इसी वजह से पहले दिन के कलेक्शन को लेकर बड़े आंकड़ों की उम्मीद की जा रही थी।

अब शुरुआती कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुकी है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये नेट की कमाई की है। हालांकि फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं। इस ओपनिंग के साथ ही फिल्म ने साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर मानी जा रही ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 28 करोड़ रुपये कमाए थे।

हालांकि यह भी गौर करने वाली बात है कि ‘धुरंधर’ ने असली रफ्तार दूसरे हफ्ते में पकड़ी थी और आज भी करीब 50 दिनों बाद सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। वहीं ‘बॉर्डर 2’ को लेकर अनुमान है कि पहले दिन का कुल कलेक्शन 35 से 40 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। दिन के साथ-साथ नाइट शोज़ में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और कई थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं।

1997 में आई जे.पी. दत्ता की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का यह सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत कर चुका है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ‘बॉर्डर 2’ पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी या नहीं।

फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कहानी पहले पार्ट की तरह ही 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है, लेकिन इस बार फोकस ऑपरेशन चंगेज़ खान पर रखा गया है। जहां पहली ‘बॉर्डर’ में लोंगेवाला की लड़ाई दिखाई गई थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ उसी जज़्बे को नए अंदाज़ में आगे बढ़ाती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)