• Sat. Jan 24th, 2026

माघ मेले में बसंत पंचमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, प्रयागराज में 3.5 करोड़ से ज्यादा ने किया पवित्र स्नान

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर यूपी के प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार देर शाम तक करीब 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

स्थानीय प्रशासन का अनुमान था कि बसंत पंचमी से लेकर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस तक लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे, लेकिन रिकॉर्ड संख्या में भक्त बसंत पंचमी के दिन ही प्रयागराज पहुंच गए। अब वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टियों को देखते हुए मेले में और भी बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने अगले तीन दिनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं और अलग प्लान तैयार किया है।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सफल आयोजन के लिए प्रशासन की सराहना की। उन्होंने पवित्र स्नान करने वाले साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। साथ ही अखाड़ों, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, मेला प्रबंधन, स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों, नाविकों और प्रदेश सरकार के सभी संबंधित विभागों को आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए साधुवाद दिया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)