• Sat. Jan 24th, 2026

नोएडा: श्रद्धा, शिक्षा और सांस्कृतिक उत्साह के साथ सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

नोएडा कालीबाड़ी में श्रद्धा, शिक्षा और सांस्कृतिक उत्साह के साथ सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

नोएडा कालीबाड़ी, सेक्टर 26—क्षेत्र के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित बंगाली मंदिरों में से एक—ने 23 जनवरी को अपने परिसर में अत्यंत श्रद्धा और सामुदायिक सहभागिता के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया।

पूजा-अनुष्ठान प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हुए, जिसके पश्चात पारंपरिक पुष्पांजलि संपन्न हुई। बड़ी संख्या में बच्चों और श्रद्धालुओं ने विद्या, बुद्धि, कला और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पुष्प अर्पित किए। वातावरण भक्ति-भाव से ओत-प्रोत था, जहाँ विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक सफलता और बौद्धिक विकास के लिए प्रार्थनाएँ कीं।

इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहा हाते खड़ी संस्कार जिसमें छोटे बच्चों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष पहली बार लेखन किया गया। यह अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के पुरोहित द्वारा संपन्न कराया गया। लगभग 3 से 5 वर्ष आयु के 70 बच्चों ने इस शुभ अवसर में भाग लिया।

हवन के पश्चात भक्तों को पारंपरिक और पवित्र भोग प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें खिचड़ी, सब्ज़ी (लाबड़ा), पायेश (खीर) और चटनी शामिल थे, जिसका आनंद परिवारों और आगंतुकों ने समान रूप से लिया।

उत्सव में रचनात्मकता का रंग भरते हुए, नोएडा कालीबाड़ी ने त्रिश आर्ट के सहयोग से एक बाल रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया, जहाँ बच्चों को पेंटिंग, कैनवास आर्ट और हस्तनिर्मित कागज़ से कलाकृति बनाने की तकनीकें सिखाई गईं—जिससे आध्यात्मिकता के साथ-साथ कलात्मक अभिव्यक्ति को भी प्रोत्साहन मिला।

इस अवसर पर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में एकत्र होकर दिव्य माँ के चरणों में नमन किया और प्रसाद ग्रहण किया।.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )