• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: कृष्णा करुणेश को प्राधिकरण सीईओ का प्रभार

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ कृष्णा करुणेश को प्राधिकरण के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह आदेश शासन की तरफ से जारी कर दिया गया है। सेक्टर-150 में 16 जनवरी की रात सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हादसे में मौत के बाद प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम को शासन ने 19 जनवरी को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया था। इसके बाद से इस पद तैनाती को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। कृष्णा करुणेश छह महीने पहले तक गोरखपुर के डीएम थे। वह वर्ष 2011 बैच के आईएएस हैं।

इसके पहले गाजियाबाद में एसडीएम, सीडीओ के पद भी रह चुके हैं। हापुड़ और बलरामपुर में भी डीएम की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। प्रभार लेने के बाद अपनी प्राथमिकता में उन्होंने सरकार व शासन के निर्देशों को यथावत धरातलपर उतारना, विकास की गति बरकार रखना, सड़क सुरक्षा के साथ प्रशासनिक समन्यवय व अन्य विभागों से तालमेल और बेहतर बनाने की कोशिश बताया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )