अधिगृहित जमीन के अवॉर्ड के पांच करोड़ रुपये हड़पने के मामले में नरेंद्र जोनवाल वांछित अपराधी था। गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस ने उसके लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जांच में पता चला कि नरेंद्र पर पहले भी गुरुग्राम में जालसाजी का एक मामला दर्ज है। मामले में आरोपियों से रिकवर राशि
पुलिस ने नरेंद्र से 1.50 लाख रुपये बरामद किए। अब तक गिरफ्तार छह आरोपियों से 71.15 लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल, एक आधार कार्ड, दो निर्वाचन आयोग पत्र और एक कार बरामद की जा चुकी है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए नरेंद्र जोनवाल को अदालत में पेश किया जाएगा। तुषार उर्फ काकू, कृष्ण कुमार उर्फ फर्जी ब्रह्मप्रकाश, दिनेश कश्यप उर्फ राठौर, पंकज कुमार केला उर्फ धर्म और सुशील कुमार दरडा उर्फ बाल सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले की छानबीन जारी है।

