नेपाली मूल के घरेलू सहायक सुनील खड़का ने 24 दिसंबर 2025 की रात को सेक्टर-15 पार्ट-1 निवासी टोनी गोयल के परिवार वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने व नकदी चोरी किए थे। नेपाली मूल के आरोपी घर से करीब 12 तोले के सोने के गहने व नकदी लेकर गए थे। टोनी गोयल ने पुलिस को बताया था कि दो दिन पहले ही एक एजेंसी के माध्यम से घरेलू सहायक के रूप में सुनील खड़का को काम पर रखा था। 24 दिसंबर की रात सुनील खड़का ने योजना के तहत खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। खाना खाते ही टोनी गोयल व उनके परिवार के तीन सदस्य गहरी अचेत अवस्था में चले गए। 25 दिसंबर की सुबह जब टोनी गोयल व उसके माता-पिता जागे तो उन्हें मकान में सामान बिखरा हुआ मिला और सोने के गहने व नकदी गायब मिली। पुलिस की जांच के दौरान स्टोर रूम में एक लोहे की रॉड, प्लास और पेचकस बरामद हुए, जिनसे लॉकर तोड़ा गया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर सिविल लाइंस थाना में सुनील खड़का के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस की जांच में सामने आया कि सुनील खड़का के साथ संध्या थापा उर्फ बसंती भी चोरी मामले में संलिप्त थी
गुरुग्राम: नशीला पदार्थ खिलाकर गहनों और नकदी चोरी करने वाले आरोपी नेपाल में गिरफ्तार
नेपाली मूल के घरेलू सहायक सुनील खड़का ने 24 दिसंबर 2025 की रात को सेक्टर-15 पार्ट-1 निवासी टोनी गोयल के परिवार वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने व नकदी चोरी किए थे। नेपाली मूल के आरोपी घर से करीब 12 तोले के सोने के गहने व नकदी लेकर गए थे। टोनी गोयल ने पुलिस को बताया था कि दो दिन पहले ही एक एजेंसी के माध्यम से घरेलू सहायक के रूप में सुनील खड़का को काम पर रखा था। 24 दिसंबर की रात सुनील खड़का ने योजना के तहत खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। खाना खाते ही टोनी गोयल व उनके परिवार के तीन सदस्य गहरी अचेत अवस्था में चले गए। 25 दिसंबर की सुबह जब टोनी गोयल व उसके माता-पिता जागे तो उन्हें मकान में सामान बिखरा हुआ मिला और सोने के गहने व नकदी गायब मिली। पुलिस की जांच के दौरान स्टोर रूम में एक लोहे की रॉड, प्लास और पेचकस बरामद हुए, जिनसे लॉकर तोड़ा गया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर सिविल लाइंस थाना में सुनील खड़का के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस की जांच में सामने आया कि सुनील खड़का के साथ संध्या थापा उर्फ बसंती भी चोरी मामले में संलिप्त थी

