• Wed. Jan 28th, 2026

दिल्ली: साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने साइबर ठगी करने के आरोप में बिहार के भागलपुर से दो आरोपयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मैसेज के जरिए एपीके फाइल भेजकर मोबाइल फोन हैक कर लिया करते थे। बाद में बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी की रकम 2 लाख 35 हजार रुपये नकद, वारदात में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के अनुसार यह मामला तब सामने आया जब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के निवासी अनिल भसीन ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों ने नेट बैंकिंग के जरिए उनके बैंक खाते तक अनधिकृत पहुंच बनाकर 5.81 लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान साइबर थाना प्रभारी राहुल कुमार व एसआई मोहित मोहत कुमार की टीम ने डिजिटल ट्रेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया, जिससे सुराग बिहार के भागलपुर तक पहुंचे। इसके बाद आरोपियों पितांबर कुमार (29) और विकास कुमार (29) को गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐसे करते थे ठगी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीडि़तों के मोबाइल फोन पर एपीके फाइलें भेजते थे। इन फाइलों के इंस्टॉल होते ही उन्हें बैंकिंग से जुड़े गोपनीय विवरण तक पहुंच मिल जाती थी, जिसके बाद वे अनधिकृत लेनदेन को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित पीडि़तों और कडिय़ों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )