• Sun. Jan 25th, 2026

UP- गौतमबुद्धनगर में इंजीनियर छात्र ने किया सुसाइड तनाव ग्रस्त रहने की आशंका पर उठाया कदम

यूपी के गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा थाना बीटा टू क्षेत्र में लॉयड कॉलेज में पढ़ने वाले एक इंजीनियर की पढ़ाई करने वाले छात्र ने कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र तनाव में था जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है।

तस्वीरों में दिखने वाला यह आदित्य त्रिपाठी है जो कि मूल रूप से बरेली का रहने वाला था दरअसल सोमवार की दोपहर को आदित्य त्रिपाठी ने कमरे की अंदर से पंखे से फांसी का फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि आदित्य त्रिपाठी अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा टू क्षेत्र के निम्बस सोसाइटी में रहता था सोमवार को उसके दो दोस्त दिल्ली चले गए जबकि एक दोस्त अपने रिश्तेदार के यहां चला गया था इस समय आदित्य त्रिपाठी ने कमरे की अंदर से कुंदी लगाई और पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

आदित्य त्रिपाठी ग्रेटर नोएडा में स्थित लॉयड कॉलेज से इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा था फिलहाल पुलिस ने आदित्य के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शुरुआती जांच सामने आया है कि आदित्य त्रिपाठी काफी दिनों से तनाव में था और वह अपने दोस्तों के साथ निम्बस सोसाइटी में रह रहा था दोस्तों को तब पता चला जब वह लौटकर कमरे पर आए और कुंदी बजाने के बावजूद भी अंदर से कमरा नहीं खुला खिड़की से झांक कर उन्होंने देखा तो आदित्य त्रिपाठी पंखे से लटका हुआ मिला था जिसके बाद पुलिस और अन्य सोसायटी वासियों को सूचना दी थी

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)