Report By-Vinod Tiwari,Ayodhya (UP)
यूपी के अयोध्या में राज्यपाल ने एक ऐसी साड़ी बैंक का किया शुभारंभ किया है जिसमे बेश कीमती साड़ियां गरीब महिलाओं को पहनने का मौका मिलेगा वो भी महज़ चंद रुपए किराया देकर शोरूम खुलने के बाद गरीब महिलाओ ने खुशी जाहिर की है राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या भ्रमण के दौरान जनपद में साड़ी बैंक का शुभारंभ किया गया। राज्यपाल जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में पहला साड़ी बैंक का शुभारंभ अयोध्या जनपद में हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह ने राज्यपाल जी को जानकारी दी कि गरीब, दलित, पिछड़ी व निम्न मध्यवर्गीय परिवार की महिलाएं किसी भी पारिवारिक समारोह या समारोह में महंगी साड़ी पहनने की इच्छा पूरी नहीं कर पाती है जिससे किसी भी समारोह में अन्य समृद्ध महिलाओं की तरह अच्छी और महंगी साड़ी पहनने का एक सपना उनके मन में ही दबा रह जाता है।
ऐसे में उनका यह सपना पूरा करने की दिशा में यह बैंक एक मील का पत्थर साबित होगा। महिलाएं साड़ी बैंक से अपने मनपसंद की महंगी साड़ियां 20 रूपये व आधार कार्ड जमा कर किसी भी समारोह या पारिवारिक समारोह में पहनने के लिए साड़ी बैंक से साड़ी ले जा सकती है।और फिर समारोह के समाप्त होने पर साड़ी को साड़ी बैंक में वापस करके अपने आधार कार्ड को वापस प्राप्त कर सकती हैं। राज्यपाल ने रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिया। साड़ी बैंक का संचालन करने वाले कार्यकर्ताओं व मातृशक्ति को उन्होंने सम्मान पत्र प्रदान किया।