Report By-Sudhir Tripathi,Raebareli (UP)
यूपी के रायबरेली में बदलते मौसम से परेशान बीमार बच्चो को सर्दी से कैसे बचाव किया जा सके बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत सिंह से हमारे संवाददाता ने की खास बातचीत । मौसम शुरू हो चुका है। सर्दी के बढ़ते ही मासूम बच्चों को मौसम सम्बन्धी अनेक समस्याओं व बीमारियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों में सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार जैसी बीमारियों की बाढ़ सी आ जाती है। इस कारण अस्पतालों में बीमार मासूम बच्चों की संख्या बढ़ जाती है।
बच्चों के इस तरह बीमार होने से बच्चे तो परेशान होते ही हैं लेकिन मासूम बच्चों को देखकर माता-पिता की भी परेशानियां बढ़ जाती हैं, और उन्हें भाग दौड़ के साथ आर्थिक भार भी सहना पड़ता है। कुल मिलाकर बदलते मौसम और सर्दियों में बीमारियां बढ़ जाती हैं। इन बीमारियों से लगभग हर परिवार किसी न किसी रूप से प्रभावित होता है। ऐसी समस्याओं से हम थोड़ी सी सावधानी बरत कर काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं । इन्हीं मुद्दों पर पेश है आज की खास रिपोर्ट….जिसमें रायबरेली के मशहूर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर हेमंत सिंह ने कुछ सावधानियां बताई है, जिन्हें ध्यान में रखा जाए तो बदलते मौसम की इन समस्याओं से आसानी से बचा जा सकता है।