• Mon. Dec 23rd, 2024

UP-आजमगढ़ में जिला अस्पताल की खुली पोल ,स्ट्रेचर न मिलने पर बेटा बीमार मां को गोद में उठाए काट रहा चक्कर, सीएमओ ने लिया संज्ञान जांच कर कार्रवाई की जाएगी

यूपी के आज़मगढ़ जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कलयुग के श्रवण कुमार को अपनी बुजुर्ग मां को गोद में लेकर करीब 2 किमी दूर पैदल अस्पताल तक ले जाना पड़ा। इसके बाद अस्पताल परिसर में भी डॉक्टर से इलाज के लिए गोद में ही लेकर भटकता रहा। हैरानी की बात रही कि, कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया। बुजुर्ग महिला को अस्पताल में स्ट्रैचर तक नही मिला। और उसका बेटा अपनी बुजुर्ग माँ को गोद मे लेकर चक्कर काटता रहा जिसका वीडियो वायरल हो गया।

आपको बता दें कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंजी गोदाम निवासी वृद्ध महिला मीना पत्नी दुखरन को कुछ दिनों पूर्व पैर में चोट लग गयी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण महिला का इलाज सही से नही हो सका और उसके पैर में सड़न होने लगा। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसके बेटे रवि ने अपनी माँ को अस्पताल में दिखाने के लिए घर से निकला लेकिन अस्पताल से काफी पहले ऑटो रिक्शा उतार कर चला गया। उसको एंबुलेंस सुविधा भी नही मिल सकी। जिसके बाद कलयुग के श्रवण कुमार बेटे ने अपनी माँ को अस्पताल ले जाने के लिए उसे अपनी गोद में उठाया और पैदल अस्पताल पहुंच गया। इस मामले में सीएमओ डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी का कहना है कि अस्पताल में स्ट्रैचर पर्याप्त मात्रा में है और स्पष्ट निर्देश दिए गए और जिस मरीज को भी आवश्यकता पड़ती है उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उनके द्वारा बीच बीच मे निरीक्षण भी किया जाता है। इसके बावजूद भी अगर इस तरह की लापरवाही हुई है तो जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सुनते हैं पीड़ित परिजन और सीएमओ ने क्या कहाबुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचरपुत्र गोद में अपनी को मां को लेकर इलाज के लिए भटकने को हुआ मजबूररानी की सराय थाना के ऊंजी गोदाम निवासी पीड़ित परिवार को एंबुलेंस भी नहीं मिला

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *