Report By-Atish Trivedi Lakhimpur Kheri(UP)
यूपी के लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार, रेलवे स्टेशन इन दिनों बदहाली का शिकार होता जा रहा है। यहां यात्रियों के लिए बने सुलभ शौचालय में गंदगी फैली हुई है, संचारी रोगों को दे रही दावत रेलवे प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।यात्रियों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
तो वहीं दूसरी और लखीमपुर रेलवे स्टेशन का क्रियाकलाप भी किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पीने के लिए स्वच्छ पानी तक की व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा तो की गई है परंतु पानी पीने योग्य ही नहीं है। पानी की टंकियां की सफाई तक नहीं की जाती है। जहां एक और स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार लाख दावे कर रही है परंतु साफ सफाई के मामले में स्टेशन पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बैठने के लिए पर्याप्त व अच्छी व्यवस्था है,तो वही सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मैं आज शौच के लिए सुलभ शौचालय में घुसा तो गंदगी देखकर मैं बाहर आ गया और शौच के लिए मुझे बाहर जाना पड़ा।