Report By-Naim Ahmad Bijnor(UP)
यूपी के बिजनौर का रेलवे स्टेशन अब दिल्ली जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर हाईटैक होने जा रहा है।केंद्रीय रेल मंत्री की निगरानी मे रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेज़ गति से चल रहा है।मज़बूत क्वालिटी की सामग्री,यानि लाल और सफ़ेद पत्थर के समागम के साथ शानदार सौंदर्यकरण का काम बाखूबी किया जा रहा है।
प्लेट फार्म की लम्बाई भी बढ़ाई जा रही है,जिससे स्टेशन पर लम्बी से लम्बी गाड़ी भी रुक सके जर्जर अवस्था मे जाचुके रेलवे स्टेशन के दिन बदल चुके है।यानि यह कहा जाये की रेलवे स्टेशन बहुत दिनों से अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा था,तो गलत नहीं होगा।यात्रियों के लिए भी नये स्टेशन मे सारी सुविधाएं होगी।स्टेशन पर मौजूद यात्री ने बताया की,बीजेपी सरकार मे पूरी ईमानदारी और अच्छी क्वालिटी के साथ काम हो रहा है।कर्मचारियों के लिए आवास बनाये जा रहे है।यात्रियों को भी गेस्ट हाउस की पूरी सुविधा मिलेगी।बहुत जल्दी बिजनौर वासियो को एक अच्छी सौगात नये रेलवे स्टेशन के रूप मे मिलेगी।रेल्वे स्टेशन के निर्माणाधीन के चलते रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के लिये पीने के पानी की समस्या देखाई दे रही है।रास्ते पर गंदा पानी भरा हुआ है,रेल्वे विभाग के अधिकारियों का ध्यान इन समस्याओं की ओर भी होना चाहिये,रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न होने पाये।