Report By-Prashant Sharma Moradabad(UP)
यूपी के मुरादाबाद शहर के कांठ रोड स्थित समर वैली स्कूल में इंटर स्कूल एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,प्रतियोगिता में मुरादाबाद जनपद के लगभग 15 इंग्लिश मीडियम स्कूलों के 180 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनुज अग्रवाल ने पहुंचकर दो दिवसीय एथलेटिक इंटर स्कूल प्रतियोगिता का खेल की मशाल जलाकर एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया और साथ ही आयोजित मार्च पास्ट की सलामी लेकर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
इस दौरान प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मी. दौड़,लंबी कूद, भाला फेक, चक्का फेंक जैसी एथलीट प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।समर वैली स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इंटर स्कूल एथलीट प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें सीबीएसई बोर्ड के 15 स्कूलों के लगभग 180 बच्चे भाग ले रहे हैं और एथलीट प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ खेलों के प्रति सभी को जागरूकता का संदेश देने का प्रयास भी कर रहे है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के साथ सांत्वना पुरस्कार से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। हमारा स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करता है, इसी उद्देश्य के साथ यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।