Report By-Vibhoo Mishra Ghaziabad(UP)
यूपी के गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावर से टावर की बैटरी और अन्य उपकरण की चोरी करने वाले शातिर चोरों को चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों की संख्या फिलहाल 10 बताई जा रही है। उनके बाकी साथियों को पकड़ने के लिए भी टीमें गठित कर दी गई है।गौरतलब है कि गाजियाबाद में कई ऐसे मोबाइल टावर है जहां पर टावर की अति विशेष पार्ट को यह लोग चोरी कर लिया करते थे। मोबाइल टावर में महत्वपूर्ण पार्ट बैटरी को भी चोरी करने के बाद यह अन्य जगहों पर इन्हें खपा दिया करते थे।
इनके पास से क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक वेगनर कार समेत मोबाइल टावरों से चोरी की गई आठ बैटरियां और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। जिनकी कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। इन 10 चोरों पर दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद के कई इलाकों में चोरी की लगभग 10-10 घटनाओं में शामिल होने तथा कई अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
फिलहाल गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने 10 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। इनसे पूछताछ में जो इनके अन्य साथीयो के बारे में जानकारी मिली है, उनकी तलाश भी तेज कर दी गई है।