Report By-Sanjeev Kumar Muzaffarnagar(UP)
यूपी के मुजफ्फरनगर में वेदान्ता पब्लिक स्कूल सिखेड़ा में क्रिसमस, शहीदी दिवस व चैधरी चरण सिंह जयंती की जयंती पर ‘बाल मेले’ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथि एसएचओ सिखेडा सचिन शर्मा, सिखेडा व सम्मानीय अतिथि अनूप अहलावत ग्राम प्रधान सिखेडा को तिलक लगाकर व प्रबंधक सुशील सिंह आर्य द्वारा पटका पहना कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर माँ शारदे की वन्दना कर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम के साथ इस मेले का शुभारंभ किया तथा चैधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये तथा शहीदों कों नमन किया गया। छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रागंण मे आये हुए सभी अतिथि कामन मोह लिया। मुजफ्फनगर के कुछ दिन पूर्व हुई हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष व विपक्ष दोनो श्रेणियो में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा ग्यारह की छात्रा फरहा व पलक तोमर को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
काव्य प्रतियोगिता में सहोदय स्कूल काम्लेक्स द्वारा आयोजित काव्य पाठ में छात्रा फरहा जैदी को भी सांत्वना पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया गया।
शनिवार को स्कूल प्रांगण में लगे मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झूलों में झूल कर बच्चों ने बाल मेले का आनंद उठाया। अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मेले की छवि देखते ही बन रही थी। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित गतवर्ष कक्षा 10 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले क्रमशः पलक, वर्णिका तथा वृषकेतु को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेले में विद्यालय के चारों सदन ;कलाम, टैगोर, गाँधी, सुभाषद्ध में विभिन्न फूड स्टाॅल व फन गेम्स के सुन्दर स्टाॅल सजाये गये । विभिन्न प्रकार के खेलो से बच्चों ने मेले का लुफ्त उठाया। अन्त में लक्की ड्रा निकाले गये, जिसमे विजेता अभिभावको को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक चैधरी व प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने कहा कि इस तरह के मेलो से विद्यार्थियों में साथ काम करने की भावना व समझदारी का विकास होता है। इसलिए हमें समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।