Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडवारा गांव में एक किसान की जहरीला कीड़ा काटने से हुई मौत, वही परिवार में मचा कोहराम हुआ है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के मुंडवारा गांव का है जहा की रहने वाले ननकवा पुत्र बिंदा उम्र करीब 54 वर्ष यह मंगलवार को खलिहान में अरहर की फसल की कुटाई कर रहा था। तभी जहरीले कीड़े ने काट लिया, जिसके कारण ननकवा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची मर्का थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वही इस मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।