• Sun. Jan 12th, 2025 3:10:24 AM

कानपुर के रावतपुर में युवती को मनचले दबोचा,घटना सीसीटीवी में हुई कैद,अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में सरेशाम एक शोहदे ने सब्जी लेकर घर लौट रही युवती को दबोच लिया और अश्लीलता की। युवती के चीखने पर आरोपी छोड़कर भाग निकला। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। इसके बाद भी डीसीपी ने कहा कि युवती को युवक ने धक्का देकर गिरा दिया। फिलहाल मामला अफसरों तक पहुंचने पर रावतपुर पुलिस ने छेड़खानी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

पीछे से आए शोहदे ने युवती को बदनीयती से दबोचा रावतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बताया कि 15 मई की शाम को वह सब्जी लेकर नमक फैक्ट्री रोड स्थित शराब ठेके के पास की गली से घर लौट रही थी। इस दौरान एक युवक पीछे से आया और उसे दबोच लिया और अश्लीलता शुरू कर दी।

युवती डर गई और जोर-जोर से चीखने लगी। इस छीना-झपटी में वह जमीन पर गिर पड़ी। चीख सुन मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकले तो आरोपी वहां से भाग निकला। इसके बाद युवती ने रावतपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

16 मई को युवती को दबोचकर छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रावतपुर पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया। युवती की तहरीर पर गुरुवार रात को आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और किसी युवती को जबरन या गलत तरीके से रोकने की धारा में एफआईआर दर्ज की है।

आरोपी की तलाश में रावतपुर पुलिस ने पांच संदिग्धों को उठाया है। फिलहाल शुक्रवार दोपहर तक आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *