Report By-Ratn Prakash Tripathi Azamgarh (UP)
यूपी के आजमगढ़ के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जिगनी में पढ़ाई के समय ग्राम प्रधान का लगता है चौपाल, बीएसए ने जांच के बाद होगी कार्रवाई के दिये आदेश।
आजमगढ़ में बीएसए के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आदेश के बाद भी नही कार्यवाई नहीं हो पा रही है।इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जिगनी में प्रधानाचार्य के मिली भगत से प्रधान का कार्यालय चल रहा है।
इस दौरान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बता दें कि बच्चों की पढ़ाई के समय स्कूल में चौपाल भी चलाती है। शिक्षा क्षेत्र पल्हना में विद्यालय पड़ता है।
इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जिगनी में ग्राम प्रधान द्वारा चौपाल चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को इस पर रोक लगाए जाने का आदेश दिया गया। बावजूद इसके यहाँ बीएसए के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है, आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नही हुई है। प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य की मिली भगत से प्रधान का कार्यालय चल रहा है। बच्चों के भविष्य के साथ यहाँ खिलवाड़ हो रहा है। बच्चों के पढ़ाई के समय स्कूल में चौपाल चलाए जाने को सभी ने ग़लत बताया है।
आजमगढ़ के बीएसए समीर ने मामले को लेकर जाँचोंपरांत कार्यवाही की बात कही है। सुनते हैं उन्होंने क्या जानकारी दी।