• Thu. Oct 2nd, 2025

नोएडा: इन जगह पर किया जा रहा है दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन

REPORT BY: RITURAJ

नोएडा की दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि कला और संस्कृति का अनोखा संगम है. हर साल यहां के बड़े पूजा पंडाल किसी मशहूर जगह या मंदिर की तर्ज पर बनाए जाते हैं.

अष्टमी दुर्गा पूजा का सबसे खास दिन होता है। सुबह हज़ारों लोग महाअंजलि में शामिल होते हैं। छोटी बच्चियों का कुमारी पूजन होता है। पंडालों में धुनुची नृत्य, ढाक और शंखनाद से वातावरण रंगीन होता है। इस दिन खास भोग लूची, चने की दाल और मिठाई सबको प्रसाद के रूप में दी जाती है। नवमी पर मां दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी रूप में पूजा जाता है. इस दिन बलिदान या प्रतीकात्मक फल/कद्दू बलि की परंपरा भी होती है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में भोग ग्रहण करते हैं. पंडालों में गीत, नृत्य और नाटक जैसे प्रोग्राम का आयोजन होता है, जिसका श्रद्धालु जमकर लुफ्त उठाते हैं. पांचवां दिन विजयादशमी को प्रतिमा विसर्जन होता है. महिलाएँ सिंदूर खेलकर मां को विदा करती हैं और इस दिन सिंदूर खेला कहते हैं..

नोएडा सेक्टर 26 कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा का आयोजन बीते कई दशकों से आयोजित किया जा रहा है. हर साल अनोखे और अलग अंदाज में पंडाल को बनाया जाता है और पंडाल इस साल उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की झलक दिखा रहा है. मंदिर जैसी भव्य संरचना और आध्यात्मिक वातावरण यहां भक्तों को सीधे हिमालयी धाम से जोड़ देगा. पंडाल के अंदर पूजा का माहौल बेहद पवित्र और शांत है, जिससे श्रद्धालुओं को अलग एहसास होगा और उस अनुभव का लुफ्त उठा पाएंगे.

नोएडा सेक्टर 62 का पंडाल भी हर साल एक अलग रूप लेता है और इस बार की बात करें तो दक्षिणेश्वर काली मंदिर, वेस्ट बंगाल की तर्ज पर इसे सजाया गया है. ऊँचे शिखर, पारंपरिक बंगाली रंग-सज्जा और धुनुची नृत्य इसकी खासियत है. यहां भव्य भोग प्रसाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. श्रद्धालु इसे देखने दूर-दूर से आते हैं. बंगाली सांस्कृतिक संघ समिति के कहना है कि ये कई सालों से इसी तरह आयोजन करते आ रहे है जहां लाखों की संख्या में हर साल श्रद्धालु आकर इस पूजा में शामिल होकर लुफ्त उठाते हैं.

नोएडा के सेक्टर 25 जलवायु विहार का दुर्गा पूजा पंडाल इस बार कोलकाता के ऐतिहासिक हावड़ा स्टेशन की तर्ज पर बनाया गया है. विशाल ढांचा, गुम्बदनुमा प्रवेश द्वार और स्टेशन जैसी सजावट इसे खास बनाती है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ऐसा लगेगा कि वह बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर घूम रहे है.  इस बार की यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. यहां आप अपने परिवार के साथ हर दिन दुर्गा पूजा का लुफ्त उठा सकते हैं.

इन सेक्टर/सोसाइटी मे किया जा रहा आयोजन

नवरात्रि 2025

नोएडा मे होने वाले आयोजन

1) सनातन धर्म रामलीला समिति, सेक्टर 21 नोएडा स्टेडियम-

2) श्री राम मित्र मंडल रामलीला, सेक्टर 62

3) श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी, सेक्टर 46

दुर्गा पूजा आयोजन

1) kalaibari, नोएडा durga puja-, सेक्टर 26-daily events, food stalls, etc.

2) balaka bengali cultural association:सेक्टर 61- daily events, stalls

3) jalvayu vihar sanskritik kalyan samiti: sector 21/25-daily events, stalls

4) saptarshi sangha:sector 50
Daily events, stalls

5) durga pooja, सेक्टर 34 park-daily events, stalls

6) mahagun moderne durga puja samiti, सेक्टर 78

7) amrapali silicon city durga puja samiti, sector 76

8) navodya puja samiti, sector 55 noida, daily events, stalls

9) sarbojonin puja samiti, sector 62 – daily events, stalls

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *