• Thu. Sep 18th, 2025

गौतम बुद्ध नगर में PM Modi के जीवन पर भव्य प्रदर्शनी, दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया उद्घाटन

दादरी विधायक तेजपाल नागरदादरी विधायक तेजपाल नागर
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को समर्पित एक शानदार छायाचित्र प्रदर्शनी “कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की” का आयोजन गौतम बुद्ध नगर के विकास भवन परिसर में शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ दादरी विधायक तेजपाल नागर ने रिबन काटकर किया। यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आम नागरिकों और स्कूली बच्चों के लिए खुली रहेगी, जो पीएम मोदी के प्रेरणादायी जीवन और उपलब्धियों से रू-ब-रू होने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

पीएम मोदी का जीवन: अनुशासन, संघर्ष और सेवा की मिसाल – तेजपाल नागर

उद्घाटन समारोह में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अद्वितीय नेतृत्व से भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है। उनका जीवन अनुशासन, संघर्ष और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत और डिजिटल भारत जैसे उनके विजन ने देश की नींव को मजबूत किया है। यह प्रदर्शनी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी, जो पीएम मोदी के जीवन से सीख लेकर देश की सेवा में योगदान दे सकते हैं।”

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा विकास: सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विकास योजनाओं के जरिए समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा है। उनका प्रभाव न केवल भारत तक सीमित है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उनकी नीतियां गूंज रही हैं। यह प्रदर्शनी आम नागरिकों, खासकर स्कूली बच्चों को पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उनके कार्यों को करीब से समझने का सुनहरा अवसर देगी।” उन्होंने सभी से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील की।

दिग्गजों का जमावड़ा, जनता में उत्साह

कार्यक्रम में जनपद के कई माननीय जनप्रतिनिधि, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, विकास भवन के अधिकारी, और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। प्रदर्शनी में पीएम मोदी के जीवन, उनकी नीतियों, और देश के लिए उनके योगदान को चित्रों और जानकारियों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह आयोजन न केवल उनके कार्यों को प्रदर्शित कर रहा है, बल्कि युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति और प्रेरणा का संचार भी कर रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *