• Sun. Jul 7th, 2024

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, सड़क पार कर रही 5 महिलाओं को कार ने रौंदा,4 की हुई मौत,एक घायल

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

कानपुर में तेज रफ्तार कार ने 5 महिलाओं को रौंद दिया। इसमें 4 की मौत हो गई, एक घायल को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कार डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। पुलिस गाड़ी के नंबर से मालिक और ड्राइवर की तलाश कर रही है ।

चकेरी के श्यामनगर की रहने वाली पूनम पांडे दिव्या, सरिता द्विवेदी, ज्योति, अपर्णा हाथीपुर फ्लाईओवर के पास हाईवे पार कर रही थीं। तभी फतेहपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार इको वैन ने उनको रौंद दिया।
हादसे में पूनम, सरिता और ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। दिव्या और अपर्णा गंभीर रूप से घायल हो गईं। कांशीराम अस्पताल में इलाज के दौरान दिव्या की भी मौत हो गई। राहगीरों ने बताया, कार बहुत ज्यादा स्पीड में थी। करीब 100 किमी की रफ्तार रही होगी।

परिजनों ने बताया पूनम पांडे अपनी बेटी दिव्या के साथ हाथीपुर मोड़ पर रहने वाली अपनी ननद सरिता के घर मिलने गई थीं। इस बीच सरिता ने अपनी सगी बहन ज्योति को भी घर बुला लिया। शाम को मुलाकात करने के बाद सरिता बेटी अर्पणा के साथ सभी को छोड़ने जा रही थीं। हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार कार ने सभी को रौंद दिया।

टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। तभी मौके का फायदा उठाते हुए ड्राइवर भाग निकला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

DCP पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि मारुति इको कार की चपेट में 5 महिलाएं आई हैं। इनमें 4 महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि एक लड़की घायल है। उसे शहर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *