बेलमोंट होटल में छ्त पर रखे जनरेटर में लगी भीषण आग
नोएडा के सेक्टर 37 स्थित बेलमॉट होटल में छत पर रखे जनरेटर में दोपहर में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना पर पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने होटल के स्टाफ की मदद से आग पर काबू पा लिया।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर 37 के होटल में आग लगने की सूचना 2:30 बजे मिली। मौके पर जाकर देखा तो होटल के छत पर रखे जनरेटर में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने होटल के स्टाफ की मदद से आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।