• Sun. Feb 23rd, 2025

वरुण धवन और नताशा के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

Report By : ICN Network TANYA VERMA
अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने पत्नी नताशा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- वी आर प्रेग्नेंट, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है। शेयर की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नताशा का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। शादी के तीन साल बाद कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं। वरुण और नताशा के चाहने वाले उनके पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं। बता दें वरुण और नताशा 24 जनवरी 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे।

एक इंटरव्यू में नताशा ने वरुण के बारे में बात करते हुए कहा था, वरुण और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। जब हम दोस्त थे तब हमारी उम्र 20 के आसपास पहुंच चुकी थी। मुझे याद है, जब हम एक दूसरे से दूर रहने लगे थे। दूर रहकर हमें एहसास हुआ था कि हमारा रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है।

जब वरुण को नताशा के लिए अपनी फीलिंग्स का एहसास हुआ तो उन्होंने नताशा को इंप्रेस करने के लिए खूब पापड़ बेले, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। बल्कि चार बार रिजेक्शन के बाद पूरी कहानी में ही ट्विस्ट आ गया। हालांकि रिजेक्ट होने के बाद भी वरुण ने हार नहीं मानी और बार-बार कोशिश करते रहे। फिर एक दिन कोशिश रंग लाई और नताशा भी मान गईं।

करीना कपूर के रेडियो चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में पहुंचे वरुण ने नताशा के साथ अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘नताशा से मैं पहली बार जब मिला था तब हम 6वीं क्लास में थे। उस वक्त हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे। हम 12वीं क्लास तक केवल दोस्त ही थे। एक बार स्कूल में लंच ब्रेक था। मैं बास्केटबॉल कोर्ट में था तभी मैंने नताशा को वहां से गुजरते हुए देखा, मुझे लगता है यही वो पल था, जब मुझे उनसे प्यार हो गया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *