Parineeti Chopra Pregnant: Parineeti Chopra और Raghav Chadha की दुनिया में आने वाला है नन्हा सितारा, प्रेग्नेंसी की खुशखबरी ने मचाई धूम!Parineeti Chopra Pregnant: बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री Parineeti Chopra और Raghav Chadha की दुनिया में आने वाला है नन्हा सितारा, प्रेग्नेंसी की खुशखबरी ने मचाई धूम! और उनके पति, आम आदमी पार्टी के नेता Raghav Chadha, जल्द ही अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पड़ाव में कदम रखने वाले हैं। बीते दिनों परिणीति की प्रेग्नेंसी को लेकर तमाम अटकलें लग रही थीं, लेकिन अब अभिनेत्री ने खुद इस प्यारी खबर की पुष्टि कर दी है। परिणीति अपनी प्रेग्नेंसी के इस खास दौर को पूरे उत्साह के साथ जी रही हैं और जल्द ही मां बनने की खुशी को गले लगाने वाली हैं। इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट के जरिए अपने फैंस को यह गुड न्यूज दी, जिसके बाद बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लग गया है।
सोमवार को परिणीति और राघव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारी सी घोषणा के साथ फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने एक तस्वीर और एक छोटा सा वीडियो साझा किया। तस्वीर में एक केक पर लिखा था, “1 + 1 = 3”, जिसके साथ नन्हे पैरों के निशान बने थे। वहीं, वीडियो में यह प्यारा जोड़ा एक पार्क में हाथ में हाथ डाले टहलता नजर आया। पोस्ट के साथ परिणीति ने लिखा, “हमारा नन्हा सा ब्रह्मांड…रास्ते में है। अनमोल आशीर्वाद के साथ धन्य।”
कुछ समय पहले परिणीति और राघव मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने मजेदार अंदाज में एक किस्सा सुनाया कि जब परिणीति उनके घर आई थीं, तो उनकी मां ने पोते-पोती की बात शुरू कर दी थी। इस पर राघव ने हंसते हुए कहा था, “देंगे, आपको देंगे…जल्दी ही खुशखबरी सुनाएंगे।” राघव की इस बात पर परिणीति हैरान रह गई थीं और शरमाते हुए उन्हें देखने लगी थीं। कपिल ने तुरंत चुटकी ली, “क्या गुड न्यूज आने वाली है? लड्डू बांटना शुरू कर दिए क्या?” राघव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “कभी न कभी तो देंगे!” इस मजेदार बातचीत ने उस समय दर्शकों को खूब हंसाया था, और अब यह खुशखबरी सच साबित हुई है।