वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। अर्द्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें एक महिला समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 14 लोग घायल हो गए। घायलों को कटड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद ककड़ेयाल स्थित नारायणा अस्पताल स्थानांतिरत कर दिया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कटरा क्षेत्र में लगातार भारी बारिश और बिगड़ते मौसम के कारण यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पहले तेा यात्रा बारिश के बीच भी जारी रखी गई थी परंतु श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कई जगह हुए भूस्खलन को देखते हुए दोपहर एक बजे यात्रा को स्थगित कर दिया था।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्रा स्थगित करने का फैसला लेने तक कटड़ा से भवन के लिए सात हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर थे। यह हादसा दोपहर तीन बजे के करीब पेश आया। अर्द्धकुंवारी मार्ग पर स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास जब श्रद्धालुओं का यह दल चल रहा था, उसी समय भूस्खलन हुआ। पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर टिन के शेड को चीरते हुए गिरे। इस दौरान वहां से गुजर रहे छह श्रद्धालु इसकी की चपेट में आ गए और मलवे में दब गए।