Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर के थाना फीलखाना इलाके में स्थित माल रोड पर बने होटल गैलेक्सी में शर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया होटल गैलेक्सी के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना देकर होटल में मौजूद अग्नि उपकरणों से आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है।जानकारी के मुताबिक मालरोड पर स्थित होटल गलैक्सी के छत में बने लाउंड्री में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई।आनन फानन में होटल को खाली कराया गया। सभी सुरक्षित लोगो को बाहर निकाला गया ।
आग की सूचना के बाद मौके पर फायर विभाग की करीब आधा दर्जन की गाड़िया ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है।दो घंटो की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया।वही आग से होटल गैलेक्सी की लाउंड्री जल कर खाक हो गई।आग से लाखो रुपए के नुकसान हो गया है वही अग्नि शमन दल अधिकारी आग के कारणों का पता लगा रहे है ।होटल के स्टाप की माने तो होटल गैलेक्सी थर्ड फ्लोर पर हुए निर्माण कार्य में बिजली के तारों की फिटिंग का काम चल रहा था ।