सेक्टर-38 ए जीआईपी मॉल के सामने बनी पुलिस चौकी नई बन रही है। अभी बनी पुलिस चौकी के पास नोएडा प्राधिकरण क्लॉक टावर बनवा रहा है। इसलिए पुलिस चौकी क्लॉक टावर के सामने आ रही थी।
अब नई चौकी टावर के पीछे कुछ दूरी पर बनाने का काम शुरू हो गया है। 6 लाख रुपये की लागत अनुमानित है। प्राधिकरण के वर्क सर्कल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि निर्माण शुरू करवा दिया है। 26 जनवरी से पहले काम पूरा कर चौकी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।