• Sun. Dec 22nd, 2024

यूपी की सियासत में आया नया मोड़ ! चुनाव से पहले जयंत को हाईकोर्ट से मिली राहत, अब योगी सरकार देंगी जवाब

ByICN Desk

Jan 9, 2024

Report By : Himanshu Garg (UP Politics)

2024 लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए ग्रेटर नोएडा की अदालत में शुरू हुई क्रिमिनल प्रोसीडिंग पर रोक लगा दी है। बता दें ग्रेटर नोएडा की अदालत ने जयंत चौधरी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की थी। लेकिन अब जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने अगले आदेश तक सुनवाई पर रोक लगाते हुए यूपी सरकार से जवाब मांग है। जवाब दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट ने चार हफ्ते की मोहलत दी है।

20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
अगली सुनवाई से पहले जयंत चौधरी के वकीलों को दो हफ्ते बाद काउंटर एफिडेविट दाखिल करना होगा। जिसके बाद हाईकोर्ट मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को करेगा। दरअसल, अखिलेश यादव के अधिवक्ता इमरान उल्ला खां, विनीत विक्रम और मोहम्मद खालिद की दलीले सुनने के बाद अदालत ने आदेश दिया है। इसको लेकर जयंत चौधरी ने निचली अदालत में चल रही कार्यवाही और चार्जशीट रद्द करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने जयंत चौधरी के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे पर 20 फरवरी तक रोक लगाने का आदेश पारित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *