कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एवं डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री साद मिया खान के पर्यवेक्षण में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री सुधीर कुमार द्वारा एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा श्री विवेक रंजन राय व थाना प्रभारी नॉलेज पार्क के साथ थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूल, कॉलेज व हॉस्टल के प्रबंधकों व संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान सभी को अवगत कराया गया कि वह लोग स्कूल, कॉलेज व हॉस्टल में निवास करने वाले छात्रों की सुविधा का विशेष ध्यान रखे तथा छात्रों को कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत उसका निस्तारण कराया जाये।
उनके द्वारा प्रबंधकों को समझाया गया कि वह समय-समय पर छात्रों हेतु मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन करे। यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करे तथा यह प्रयास करे कि एक रूम में कम से कम 02 छात्र रहे जिससे किसी भी छात्र को अकेला महसूस न हो।
सभी प्रबंधक छात्रों की मीटिंग लेकर उनकी समस्याओं को जाने एवं उनका विशेष ध्यान रखे। उनके द्वारा गोष्ठी के दौरान सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।